Corona Recovery के बाद 3 तरह के Patients को Bells Palsy का खतरा | Boldsky

2021-07-09 46

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगभग पूरी दुनिया थम सी गई। लोग संक्रमित होने लगे और साथ ही इस वायरस ने लोगों की जान भी ली। ऐसा नहीं कि अभी ये वायरस चला गया, बल्कि भारत में तो इसकी तीसरी लहर आने की आशंका विशेषज्ञ पहले ही जता चुके हैं। इन सबके बीच वायरस के कई रूप अब तक सामने आ चुके हैं, जो बेहद घातक हैं। लेकिन हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल क्लीवलैंड मेडिकल सेंटर और केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक रिसर्च की है, जिसमें एक बीमारी का दावा किया गया है। इस रिसर्च में बताया गया है कि कोरोना वायरस के मरीजों के चेहरे पर लकवा होने का खतरा 7 गुना ज्यादा होता है, जिसे मेडिकल की भाषा में बेल्स पॉल्सी कहा जाता है।

#BellsPalsySymptoms #Coronavirus